धनबाद: उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की शिकायतें सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उदलबनी कांकोमठ से आई छात्राओं ने शिकायत की कि वे बाघमारा प्रखंड के कतरास अंचल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमुआटांड में पढ़ाई करती हैं। 2 दिसंबर को प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें स्कूल से निकाल दिया। इसके बाद उन्हें स्कूल आने से भी रोक दिया गया, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, जबकि परीक्षाएं नजदीक हैं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में अन्य प्रमुख शिकायतें जैसे अवैध निर्माण रोकने, जमीन पर जबरन कब्जा, गुरुजी क्रेडिट कार्ड निर्गत कराने और वेतन भुगतान में अनियमितता से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं। बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 अंतर्गत सेन्द्रा बांसजोड़ा साइडिंग में नियोजक द्वारा हाई पावर कमेटी के अनुसार वेतन न मिलने की शिकायत भी दर्ज हुई।
उप विकास आयुक्त ने सभी शिकायतों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनता दरबार में निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी उपस्थित थे। प्रशासन ने सभी मामलों में शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।