DHANBAD: धनबाद में राशन कोर्डधारको के लिए अच्छी खबर है, मानसून आने वाला है, ऐसे में राशन कार्डधारकों की बल्ले बल्ले, मिलेगा जून माह में एक मुश्त 3 महीने का अनाज.15 जून तक सभी राशन कार्डधारकों को तीन माह के अग्रिम राशन वितरण होगा.इस दिशा में कम के लिए आपूर्ति विभाग की ओर से वितरण शुरू कर दिया गया है.
पहले चरण में 31मई तक जून और जुलाई माह का अनाज वितरण होगा, जबकि 15 जून तक अगस्त माह का भी अनाज सभी राशन कार्डधारकों को दिया जाएगा. इसे लेकर विभाग की ओर से सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को राशन उठाव करने और वितरण करने का आदेश दे दिया गया हैं. इसी योजना के तहत कुल 2.70 लाख क्विंटल राशन का वितरण किया जाना है.
धनबाद जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले कुल कार्डधारक 4.40 लाख है.और इस पर कुल 18.70 हजार राशन पहुंचता है. जबकि इनमें से करीब 98 हजार ऐसे कार्डधारक है.जो 5 साल से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं.
आपूर्ति विभाग की ओर से राज्य खाध आपूर्ति निगम को यह आदेश दिया गया है कि अतिरिक्त अनाज केे भंडारण के लिए सरकारी गोदामो के अलावा आसपास के सरकारी भवनों का भी चयन करना है.
धनबाद ब्यूरो रिपोर्ट…