धनबाद(DHANBAD):शुक्रवार को कलाकार संघ धनबाद व धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक शौर्य सैनिक सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई.इस यात्रा में मुख्य रूप से कलाकार संघ के संरक्षक रणविजय सिंह, कलाकार संघ के संरक्षक व राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह यात्रा में शामिल हुए. रणविजय सिंह ने कहा भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में घुसकर तमाम आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर किया है.जिससे भारतीय सेना के शौर्य का तहलका पूरे विश्व में गूंजा है.सैनिकों के शौर्य के लिए उन्हें सम्मान देने के लिए यह सम्मान तिरंगा यात्रा निकाला गया है.तिरंगा यात्रा भारत माता के जयकारे लगाते हुए सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचे.देश के वीर जवानों को याद करते हुए उनके शौर्य का बखान करते हुए देश के मान सम्मान को भारत माता की जयघोष से बढ़ाया.इस दौरान कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी और उनके साथी कलाकारो के द्वारा गाए देशभक्ति गीतों से देश के वीर जवानों को याद किया.उदय प्रताप सिंह ने कहा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को उड़ाने का भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.यह हम हिन्दुस्तानियों के लिए बहुत गर्व की बात है,यह नया भारत है. जब भी,जो भी हमारे भारत पर बुरी नजर रखेगा उनको इससे भी कड़ा जवाब दिया जाएगा.मैं सारे देश के तीनों सेनाओं के सैनिकों को इस शौर्य के लिए नमन करता हूं और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देता हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सिंदूर के सफल नेतृत्व के लिए बधाई देता हूं. तिरंगा यात्रा में मोर्चा संभाले राजू सिंह ने कहा की अगर जरूरत पड़े तो हिंदुस्तान के सुरक्षा के खातिर हम एक हाथ मे माइक तो दुसरे हाथ में एके47 भी उठाना पड़े तो उठा लेंगे.इस दौरान कलाकार संघ के सह सचिव कृपांसु कुमार, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, और सारी शाखाओ के शाखा प्रभारी जितेंद्र जीतू, मिंटू, मनमोहन,गिरजा किशोर, मुन्ना सिन्हा समेत संघ के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.!
Repot…Munna kumar