25.1 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Dhanbad : झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन…

राज्य के बांग्ला भाषियों की समस्याओं की समाधान की मांग की

 

धनबाद(DHANBAD) :15 मई को झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के प्रतिनिधियों ने जिला के उपायुक्त माधवी मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सोंपकर राज्य के बंगला भाषियों की समस्याओं के समाधान की मांग की.समिति के प्रदेश सभापति रीना मंडल ने बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित बयान ‘पहले छात्र दो फिर शिक्षक और पुस्तक देंगे’ इस तरह मंत्री जी के तीखा प्रतिक्रिया पर बांग्ला भाषी में रोष है इसके साथ ही रांची स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से उनके नाम को हटाकर बांग्ला भाषी का अपमान किया गया. जिसका बांग्ला भाषी घोर निन्दा करती है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बांग्ला भाषी समाज अब किसी भी स्थिति में चुप नहीं बैठेंगे. अगर मुख्यमंत्री अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो बांग्ला भाषी अब सड़क से सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी. पार्थ सेनगुप्ता, सुसोवन चक्रवर्ती, रघुनाथ राय सुनीता, राजकुमार सरकार, राणा चटर्जी, सम्राट चौधरी मौजूद रहे।

 

Repot:News19live

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles