25.1 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

*Dhanbad:उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने वृद्धा आश्रम में मनाया मदर्स डे*

DHANBAD: धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मदर्स डे मनाया. इस अवसर पर उन्होंने आश्रम की बुजुर्ग महिलाओं के साथ केक काटा और उन्हें खिलाकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी. आश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने भी उपायुक्त को आशीर्वाद प्रदान किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आश्रम में महिलाओं को प्रसन्नचित्त देखकर बहुत खुशी हो रही है. उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन और संस्था रुचि लेती है. प्रशासन को जो भी समस्या की जानकारी मिली है. उसका समाधान किया जा रहा है.

धनबाद उपायुक्त ने कहा कि इन माता पिता का ख्याल रखना सक्षम एवं सबल लोगों का दायित्व है.उन्होंने जिले की सभी सामाजिक संस्था एवं गैर सरकारी सगठनों से आगे बढ़कर आश्रम में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.धनबाद उपायुक्त ने कहा कि छोटा योगदान ऐसे कितने माता-पीता की जिंदगी संवारने में काम आएगा.उपायुक्त ने आश्रम संचालकों को बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने और उनका ख्याल रखने का भी अनुरोध किया।

मौके पर टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विशाल कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी श्री जितेंद्र प्रसाद, आश्रम के अध्यक्ष श्री नौशाद गद्दी, कोषाध्यक्ष श्री प्रशांत वर्मा, सचिव डॉ डी शरण, सह सचिव श्री सुरेन्द्र यादव, कार्यकारणी अध्यक्ष श्री बी सुधीर, श्री रवि शेखर सिंह, श्री ओमकार मिश्रा, श्री दीपक सोनी के अलावा बड़ी संख्या में आश्रम के बुजुर्ग मौजूद थे।

 

रिपोर्ट: टीम पीआरडी धनबाद Team PRD Dhanbad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles