25.1 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

धनबाद – बढ़ती ठंड में डालसा की पहल : गरीबों के बीच बांटे कंबल

धनबाद: कड़ाके की ठंड से परेशान गरीब और बेसहारा लोगों को राहत देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) ने सरायढेला स्थित आश्रय गृह में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर यह पहल की गई।

डालसा के अवर न्यायाधीश सह सचिव राकेश रोशन ने बताया कि फुटपाथ पर रहने वाले, बेघर और लाचार महिलाओं और पुरुषों के बीच कंबल वितरण किया गया। साथ ही, ठंड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि लाचार और बेसहारा लोगों को राहत प्रदान करने के लिए डालसा की टीम लगातार प्रयासरत है।

इस कार्यक्रम में डालसा के एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल शैलेन्द्र झा, सुमन पाठक, पीएलबी हेमराज चौहान, राजेश सिंह, डालसा सहायक सौरव सरकार, अरुण कुमार, अनुराग संजय सिन्हा और संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Latest Articles