25.1 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

बरवाडीह-चुनार पैसेंजर ट्रेन का पुनः संचालन: यात्रियों को मिली बड़ी राहत

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03653(53351)/ 03654(53352) बरवाडीह-चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का पुनः संचालन किया गया।

इस अवसर पर बरवाडीह स्टेशन पर माननीय सांसद कालीचरण सिंह ने और डाल्टनगंज स्टेशन पर माननीय सांसद विष्णु दयाल राम ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 03653(53351) के परिचालन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंडल के अधिकारीगण और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। इस पुनः संचालन से क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और उनका सफर सुगम होगा।

Latest Articles