धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वरीय पुलिस पदाधिकारी, शहरी थाना क्षेत्रों के प्रभारी और ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।
लंबित मामलों के निपटारे पर जोर
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों में लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लाने और समय पर चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान लंबित हुए मामलों के शीघ्र निपटारे पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
महिला व बाल उत्पीड़न मामलों पर सख्त निर्देश
बैठक में दुष्कर्म, महिला और बाल उत्पीड़न, तथा POCSO एक्ट से संबंधित मामलों की जांच को गंभीरता से लेने और समय पर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया गया।
संगठित अपराध और गैंगस्टर्स पर शिकंजा
संगठित अपराध और गैंगस्टर्स के मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी गैंगस्टरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और अदालत द्वारा जारी वारंट तथा कुर्की आदेशों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया।
कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था को और पुख्ता करने, थानों की पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करने, और मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई
थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अवैध हथियारों की बरामदगी और नशे के कारोबार पर रोक लगाने पर भी जोर दिया।
विशेष अभियान का आदेश
बैठक के दौरान अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी, और मादक पदार्थों के धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरी व लूट जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, एसडीपीओ सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, पुलिस निरीक्षक और विभिन्न थाना-ओपी प्रभारी मौजूद थे।