23.6 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

ECRKU (ईसीआरकेयू) को आरकेटीए का समर्थन

धनबाद: भारतीय रेलवे में कार्यरत ट्रैक मेंटेनर्स के राष्ट्रीय संगठन, ऑल इंडिया रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन (आरकेटीए) ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ECRKU (ईसीआरकेयू) को समर्थन पत्र जारी किया है। आरकेटीए की केंद्रीय समिति द्वारा यह समर्थन पत्र एआईआरएफ (ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को भेजा गया। इसमें आरकेटीए ने आगामी 4-5 दिसंबर को होने वाले मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव में एआईआरएफ की जोनल यूनियनों को समर्थन देने की घोषणा की है।

आरकेटीए के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार प्रखर ने पत्र में कहा कि एआईआरएफ और उससे संबद्ध यूनियनें ट्रैक मेंटेनर्स की कार्यदशा में सुधार और उनके कल्याण के लिए लगातार प्रयास करती रही हैं। दोनों संगठनों की समान विचारधारा के कारण आरकेटीए ने यह समर्थन देने का निर्णय लिया।

ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी और धनबाद शाखा-2 के अध्यक्ष एन. के. खवास ने कहा कि इस समर्थन से चुनाव में ईसीआरकेयू की भारी जीत सुनिश्चित हो गई है।

ट्रैक मेंटेनर्स के हितों के लिए प्रतिबद्धता

एआईआरएफ के जोनल सचिव ओ. पी. शर्मा ने आरकेटीए को धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि ईसीआरकेयू रेलकर्मियों और ट्रैक मेंटेनर्स के लिए व्यापक सुधार के प्रयास जारी रखेगा। इनमें जीवन सुरक्षा संसाधन मुहैया कराने, पदोन्नति के अवसर बढ़ाने और प्रशासनिक दबाव को कम करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

समर्थन के लिए आभार

आरकेटीए की केंद्रीय समिति और ट्रैक मेंटेनर्स को ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के अपर महामंत्री मोज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, और अन्य पदाधिकारियों ने आभार प्रकट किया।

इस मौके पर शाखा अध्यक्षों और सचिवों में एन. के. खवास, आर. के. सिंह, जे. के. साव, बी. के. दुबे, वी. के. डी. द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, एस. एन. वर्मा, अनील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने समर्थन जताया।

ईसीआरकेयू और आरकेटीए के इस तालमेल को ट्रैक मेंटेनर्स के कार्यदशा में सुधार और उनके अधिकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Latest Articles