24 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

मतदान कार्य में लगे कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान : 12 से 17 नवम्बर तक मिलेगी सुविधा

धनबाद: विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिए 20 नवंबर 2024 को मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, मतदानकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा मंगलवार, 12 नवंबर से शुरू की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर यह सुविधा 17 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।

मंगलवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय में स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा और अन्य चुनाव कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। समाहरणालय स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में भी चुनाव कार्य में लगे कई अधिकारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें आइटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सुशांत कुमार और अन्य शामिल रहे।

पोस्टल बैलेट से मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस सुविधा के तहत समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय, गुरु नानक कॉलेज भुदा, पुलिस लाइन, गोविंदपुर जैप तीन, रेलवे पुलिस लाइन और सिविल सर्जन कार्यालय में फैसिलिटेशन सेंटर बनाये गए हैं।

इसके अलावा, चुनाव कार्य में लगे चालक, उपचालक और परिवहन कोषांग के कर्मियों के लिए 16, 17 और 18 नवंबर को गोल्फ ग्राउंड में फैसिलिटेशन सेंटर खोला जाएगा। वहीं, छुटे हुए चुनाव कर्मियों के लिए 19 नवंबर को धनबाद पॉलिटेक्निक, कृषि बाजार और निरसा पॉलिटेक्निक में फैसिलिटेशन सेंटर उपलब्ध रहेगा।

Latest Articles